चुनाव एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें एक आम आदमी अपनी सबसे बड़ी ताकत अपने
मत का इस्तेमाल करके अपने भविष्य के 5 सालों की बेहतरी के लिए एक व्यक्ति का चयन
करता है। परंतु आज के समय में लोग जिंदगी की भागदौड़ में इतने व्यस्त हो गए है कि
वह मतदान करना भी जरूरी नहीं समझते।
लेकिन आज मैं आपको मतदान से जुड़ी कई ऐसी बाते बताने जा रहा हूं जिसे पढ़ने के
बाद शायद आपका मन मतदान के लिए जरूर करेगा। दरअसल चुनाव हर 5 साल में होते है और
कोई ना कोई पार्टी चुनाव जीतती है।
और हर चुनावों के बाद हम उस पार्टी और उनके नेताओं को कोसना शुरू कर देते है
कि यह नेता बेकार है, हमारा प्रधामंत्री चोर है और भी कई ऐसी बाते लेकिन क्या आप जानते
है कि एक गलत नेता और पार्टी को जीताने वाले आप ही लोग है।
दरअसल आप तो कह देते है कि मैं मतदान करने नहीं जाऊंगा और वैसे भी मेरे एक के
वोट डालने ना डालने से क्या फर्क पड़ता है लेकिन चुनावों के समय अपने मन को समझाने
के बजाए आप जरा इस बात पर भी विचार करें कि क्या पता आपके एक वोट ना डालने के चलते
एक अच्छा और मेहनती नेता हार जाए।
अंत में मैं बस आप लोगों से यही गुजारिश करना चाहूंगा कि किसी के कहने या किसी
नेता के चुनावी वादों के चुंगल में ना फंस कर आप अपने मत का सही प्रयोग करें
क्योंकि आपको बहलाने वाला नेता अगर इतना ही अच्छा है और मेहनती है तो उसे आपके आगे
वोट की भीख मांगने की क्या जरूरत।
विचार करें क्योंकि आपका एक वोट भी कर सकता है भारत के बेहतर भविष्य का फैसला।
No comments:
Post a Comment